उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट में जिला योजना समिति की बैठक, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने की अध्यक्षता - जिला योजना समिति की बैठक आयोजित

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक की गई. इस बैठक की अध्यक्षता यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने की.

etv bharat
जिला योजना समिति की बैठक हुई आयोजित.

By

Published : Jan 24, 2020, 9:52 AM IST

चित्रकूट: चित्रकूट के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने की. इसमें जनपद के कुल परिव्यय 18,170 लाख को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया. बैठक में बांदा, चित्रकूट सांसद और मानिकपुर विधायक समेत जिले के तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

जिला योजना समिति की बैठक हुई आयोजित.
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक संपन्न हुई. मंत्री ने कहा कि वर्ष 2020-21 में जिला योजना संरचना के तहत जनपद का कुल परिव्यय 18,170 लाख रुपये है. इसमें राजांश तथा केन्द्रांश सम्मिलित है. जिला योजना जनपद के लिए प्रस्तावित है. चर्चा के उपरांत प्रभारी मंत्री द्वारा योजना को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया.

मंत्री जी ने कहा कि जिला योजना की बैठक में विस्तार से चर्चा की गई, जो समस्या तत्कालीन है, उनके निस्तारण की व्यवस्था कराई जाएगी. जनपद बांदा में जो अधिकारी बैठते हैं, उन विभागों के सहायक अभियंता, अवर अभियंता बैठे हैं. गांव में रास्ते न होने के कारण क्राइम पैदा होता है. इस समस्या को रोकने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा समय-समय पर दिशा-निर्देश दिए जाते हैं.

विभागों की समस्याओं का निस्तारण कराएं

जिन विभाग को वन विभाग से एनओसी नहीं प्राप्त हुई है, वह जिलाधिकारी के साथ बैठकर निस्तारण कराएं. आम जनमानस की चिंता करते हुए जिला कार्यों को धरातल पर लाएं. काम करने के लिए रास्ते निकालें और जनप्रतिनिधियों द्वारा गांव तथा क्षेत्र की समस्याओं को अवगत कराएं, जिसका तत्काल निस्तारण कराएं.

हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास को लेकर कार्य कर रही है.यह जनपद महत्वाकांक्षी योजनाओं में है. यहां पर जो भी अधिकारी तैनात नहीं हैं, उन्हें शासन स्तर से पत्राचार करके तैनात कराया जाए.

नन्द गोपाल गुप्ता, कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश

कृषि विभाग पशुपालन विभाग दुग्ध विकास वन विभाग ग्राम विकास के विशेष कार्यक्रम राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा

41 लाख

111.80 लाख 33 .17 लाख 1160 लाख 1250 लाख 5949.49 लाख
पंचायती राज निजी लघु सिंचाई अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत खादी एवं ग्रामोद्योग रेशम विकास सड़क एवं पुल
17.46 लाख 278 लाख 14.20 0.50 लाख 9.70 लाख 350 लाख
पर्यावरण विभाग पर्यटन विभाग माध्यमिक शिक्षा में व्यवसाय शिक्षा पाठ्यक्रमों में प्रदेशिक विकास दल होम्योपैथिक एलोपैथिक
02 लाख 100 लाख 20लाख 375 लाख 05 लाख 15 लाख
ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम ग्रामीणों का ग्रामीण आवास नगर विकास पेयजल योजना अनुसूचित जाति कल्याण समाज कल्याण (सामान्य जाति ) अल्पसंख्यक कल्याण
581.28 लाख 5029. 20 लाख 1281.72लाख 220 लाख 40 लाख 22.65 लाख
समाज कल्याण दिव्यांग कल्याण महिला एवं बाल कल्याण
426 लाख 4.50 लाख 450 लाख

ABOUT THE AUTHOR

...view details