चित्रकूट: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर 3 मई तक लॉक डाउन को बढ़ा दिया गया है इसके मद्देनजर चित्रकूट के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक गली चौराहों में पहुंचे और लॉक डाउन की वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन कर चित्रकूट नगर वासियों से बात की.अधिकारियों ने राशन व सब्जी की बिक्री व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली और सरकारी राशन डीलर की दुकान से वितरित हो रहे राशन की जानकारी ली. शहर के मुख्य चौराहे पर पहुंच कर उन्होंने जिला प्रशासन के लॉक डाउन को सफल बनाने में मदद करने के लिए जनता को धन्यवाद दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे शहर व कस्बों में राशन व सब्जी को डोर टू डोर होम डिलीवरी जारी रहेगी.
चित्रकूट के जिलाधिकारी ने लॉक डाउन में सहयोग की अपील की
चित्रकूट के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक गली चौराहों में पहुंचे और लॉक डाउन की वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन कर चित्रकूट नगर वासियों से बात की. अधिकारियों ने राशन व सब्जी की बिक्री व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली.
चित्रकूट में 24x7 कन्ट्रोल रूम बना है. मुसीबत या जरूरत के समय फ़ोन करने पर अविलम्ब सेवा भेजी जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह सजग चित्रकूटवासियों ने स्वयं को और अपने परिवार को सुरक्षित रखा है आगे भी इसी तरह से जिला प्रशासन का सहयोग करते रहेंगे. वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए जिला प्रशासन से कंधे से कंधा मिला कर एक दूसरे का साथ देते रहेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि आरोग्य सेतु एप्स को डाउनलोड कर लेना चाहिए. यह एप लोगों को कोरोना जैसे वायरस के संक्रमण से बचाव में सहयोग करेगा. यह एप यूजर को समय-समय पर सचेत करता रहेगा जिससे यूजर एक हद तक सुरक्षित रहेंगे.