चित्रकूटः जिलाधिकारी शेषमणि पांडे और पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल गल्ला मंडी स्थित सब्जी मंडी पहुंचे. मंडियों में लोगों से भीड़ ना लगाने व मास्क पहनकर ही खरीद-फरोख्त करने की अपील की. इसके साथ ही मंडी में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने व जरूरत की सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी पर लगाम लगाने की बात की.
चित्रकूटः सब्जी मंडी पहुंचे अधिकारियों ने लोगों से की मास्क लगाने की अपील - appeal for social distancing in chitrakoot
चित्रकूट जिलाधिकारी ने सब्जी मंडी कर्वी तथा सब्जी मंडी सीतापुर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मंडी में लोगों से सामजिक दूरी बनाने और मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की बात कही.
चित्रकूट जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार सुबह सब्जी मंडी कर्वी तथा सब्जी मंडी सीतापुर का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सब्जी मंडियों पर भीड़-भाड़ न हो इसपर विशेष ध्यान दें. जिलाधिकारी ने कहा कि हर हालत में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है.
सचिव मंडी परिषद कर्वी को निर्देश दिए कि जो लोग सब्जी बेचने आते हैं उन्हें जगह चिन्हित करके सब्जी लगवाएं. ताकि भीड़-भाड़ न हो. यहां पर समस्याएं ज्यादा प्राप्त हो रही हैं. भीड़ को रोके तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं. जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण कर दुकानों पर मूल्य से अधिक रेट में सब्जी न देने के लिए कहा और सब्जियों के दाम भी पूछा. इसके साथ ही किसानों-व्यापरियों से मंडी में आने वाली समस्याओं को पूछकर संबंधित अधिकारी से फौरन निस्तारण के आदेश दिये.