चित्रकूट:पुलिस उपमहानिरीक्षक दीपक कुमार चित्रकूट पहुंचे. यहां उन्होंने कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात भी की. उन्होंने जिले में हो रही लगातार हत्याओं को स्वीकारते हुए कहा कि संख्यात्मक तौर पर यह हत्याएं तो जरूर घटित हुई हैं, लेकिन इन घटनाओं में कहीं न कहीं रिश्तेदार ही शामिल रहे हैं.
डीआईजी बांदा रेंज ने हेल्पडेस्क शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच की और संबंधित विवेचकों को प्रार्थना पत्र की जांच के लिए निर्देशित किया. पुरुष बंदीग्रह के अंदर जाकर साफ-सफाई देखी. थाना कार्यालय में रखे समस्त रजिस्टर का अवलोकन और अभिलेखों के रख-रखाव के लिए निर्देश दिए. इसी के साथ मालखाना में रखे हुए शस्त्रों का निरीक्षण कर शस्त्रों की जानकारी ली. साथ ही बैरिक भोजनालय थाना प्रांगण की साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया गया. थाना परिसर में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनने और उनका निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया.