उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: सपा नेता का शव नहीं हुआ बरामद, पत्नी का शव नदी में फेंकते वक्त पलटी थी नाव - सपा नेता का शव नहीं हुआ बरामद

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में सपा नेता अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. इसके बाद वह अपने साथी के साथ शव को नदी में फेंकने गए थे, लेकिन बीच नदी में नाव पटल गई.

etv bharat
सपा नेता का शव नहीं हुआ बरामद.

By

Published : Jan 17, 2020, 1:53 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 3:14 AM IST

चित्रकूट:बुधवार को सपा नेता भरत दिवाकर अपनी पत्नी की हत्या करके एक साथी के साथ शव को नदी में फेंकने गए थे. इसी दौरान नाव पलट गई, जिससे सपा नेता भी नदी में डूब गए. वहीं उनके साथी ने तैरकर अपनी जान बचाई. एसडीआरएफ टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद पत्नी के शव को बरामद कर लिया है. वहीं सपा नेता का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है.

सपा नेता का शव नहीं हुआ बरामद.

बीच नदी में पलटी नाव
अपर एसपी ने बताया कि 15 जनवरी को सपा नेता भरत दिवाकर अपनी पत्नी मीनू उर्फ नमिता की हत्या कर दी थी. इसके बाद सपा नेता अपने सहयोगी रामसेवक निषाद के साथ बरुआ बांध में शव ठिकाने लगाने गए थे, लेकिन यहां बीच नदी में नाव पलट गई.

सपा नेता का शव नहीं हुआ बरामद
रामसेवक ने पुलिस को जानकारी दी कि नाव पटल जाने के बाद वह खुद तैरकर बाहर आ गया, लेकिन भरत दिवाकर नदी में डूब गया. फिलहाल पुलिस ने सपा नेता की पत्नी का शव बरामद कर लिया है. अभी तक भरत दिवाकर के शव का पता नहीं चला है.

अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी ने बताया कि एसडीआरएफ टीम ने दूसरे दिन रेस्क्यू कर सपा नेता भरत दिवाकर की पत्नी नमिता का शव बरामद कर लिया है. अभी तक भरत का शव नहीं मिला है. शुक्रवार को फिर से एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू आपरेशन चलाएगी.

पुलिस ने बरामद किया पत्नी का शव
सपा जिलाध्यक्ष अनुज यादव ने बताया कि भरत पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेता था किंतु उसके घर में क्या चल रहा है, इस बात की भनक पार्टी के किसी सदस्य को नहीं थी. पुलिस ने पत्नी के शव को बरामद कर लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का कारण पता चल सकेगा.

इसे भी पढ़ें- पत्नी को मारकर बांध में फेंकने गए युवक की नाव पलटी, लापता की तलाश जारी

Last Updated : Jan 17, 2020, 3:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details