उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली, दूसरे को असलहे के बट से पीटा - चित्रकूट में अपराध

यूपी के चित्रकूट में बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. वहीं दूसरे युवक की जमकर पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चित्रकूट में अपराध
चित्रकूट में अपराध

By

Published : Nov 16, 2020, 5:22 AM IST

चित्रकूट: बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के रुखमाखुर्द गांव में रंगदारी वसूलने आए बदमाशों ने एक ग्रामीण को गोली मार दी तो. वहीं दूसरे ग्रामीण की बंदूक की बटों से जमकर पिटाई की. गंभीर रूप से घायल दोनों ग्रामीणों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें गोली के शिकार रविकरण की स्थिति नाजुक होने पर उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया है.

पीड़ित ने बताया कि खेत अपने पिता को खाना देने के लिए खेत जा रहा था. इस दौरान बागी संपत नाम का बदमाश अपने साथियों के साथ गांव में आ धमका और सुंदर नाम के व्यक्ति का पता पूछा. उससे 50 हजार रुपयों की रंगदारी दिलवाने की बात कही और उसका दरवाजा खुलवाने के लिए दबाव बनाने लगा. इस पर रविकरण और पप्पू ने दरवाजा खुलवाने से मना कर दिया. इससे नाराज बदमाश संपत ने रविकरण की पीठ पर गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं पप्पू की असलहे की बट से जमकर उसकी पिटाई कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीणों मौके पर पहुंचे तो सभी बदमाश वहां से भाग खड़े हुए.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. क्षेत्राधिकारी रजनीश यादव का कहना है कि फिरौती की बात अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखकर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details