चित्रकूटः जिले के देवांगना पंपापुर में साधु की कुटिया में गोलीबारी हुई. इस दौरान बाइक सवार अपराधियों ने साधु और कुटिया के महंत को अपना निशाना बनाया. हालांकि इस गोलाबारी में साधु और महंत बाल-बाल बच गए.
साधु और महंत को जान से मारने की कोशिश
चित्रकूटः जिले के देवांगना पंपापुर में साधु की कुटिया में गोलीबारी हुई. इस दौरान बाइक सवार अपराधियों ने साधु और कुटिया के महंत को अपना निशाना बनाया. हालांकि इस गोलाबारी में साधु और महंत बाल-बाल बच गए.
साधु और महंत को जान से मारने की कोशिश
ये मामला बहिलपुरवा का है. बताया जा रहा है कि यहां दो बाइक पर चार अपराधी चोरी की नियत से आए थे. इसी दौरान वे रात में सो रहे साधु रज्जाक और कुटिया के महंत प्रेमदास पर गोलियां चला दीं. हालांकि वे बाल-बाल बच गए. जानकारी के मुताबिक इस साधु के ऊपर पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं. 4 महीने पहले साधु के ऊपर बार-बार हो रहे हमले को लेकर साधुओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया था. जिसके बाद पीएसी के जवान कुछ दिन साधु की सुरक्षा में तैनात रहे. जवानों के हटने के बाद एक बार फिर इन पर हमला हुआ है. बहरहाल बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के देवांगना पम्पापुर में हुए हमले में दोनों साधु सुरक्षित हैं. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- लॉकडाऊन में यूपी से बाहर जाना है तो इस तरह बनेगा ऑनलाइन ई-पास