उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपराधियों ने साधु और महंत पर चलाई गोलियां, दोनों बाल-बाल बचे - चित्रकूट की न्यूज़

चित्रकूट के देवांगना पंपापुर में साधु की कुटिया में गोली बारी हुई. बाइक पर सवार अपराधियों ने साधु और कुटिया के महंत पर ताबड़तोड़ फायरिंग की.

अपराधियों ने साधु और महंत पर चलाई गोलियां
अपराधियों ने साधु और महंत पर चलाई गोलियां

By

Published : May 18, 2021, 1:48 PM IST

चित्रकूटः जिले के देवांगना पंपापुर में साधु की कुटिया में गोलीबारी हुई. इस दौरान बाइक सवार अपराधियों ने साधु और कुटिया के महंत को अपना निशाना बनाया. हालांकि इस गोलाबारी में साधु और महंत बाल-बाल बच गए.

साधु और महंत को जान से मारने की कोशिश

ये मामला बहिलपुरवा का है. बताया जा रहा है कि यहां दो बाइक पर चार अपराधी चोरी की नियत से आए थे. इसी दौरान वे रात में सो रहे साधु रज्जाक और कुटिया के महंत प्रेमदास पर गोलियां चला दीं. हालांकि वे बाल-बाल बच गए. जानकारी के मुताबिक इस साधु के ऊपर पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं. 4 महीने पहले साधु के ऊपर बार-बार हो रहे हमले को लेकर साधुओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया था. जिसके बाद पीएसी के जवान कुछ दिन साधु की सुरक्षा में तैनात रहे. जवानों के हटने के बाद एक बार फिर इन पर हमला हुआ है. बहरहाल बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के देवांगना पम्पापुर में हुए हमले में दोनों साधु सुरक्षित हैं. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- लॉकडाऊन में यूपी से बाहर जाना है तो इस तरह बनेगा ऑनलाइन ई-पास

ABOUT THE AUTHOR

...view details