उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: हार्दिक ने डाकू ददुआ को कहा गरीबो का मसीहा और भगवान - चित्रकूट न्यूज

चित्रकूट से कांग्रेस के प्रत्याशी बालकुमार पटेल के लिए स्टार प्रचारक हार्दिक पटेल ने चित्रकूट में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने डाकू ददुआ को गरीबो का मसीहा और भगवान की संज्ञा दे डाली.

हार्दिक पटेल ने जनसभा को किया संबोधित.

By

Published : Apr 25, 2019, 10:20 PM IST

चित्रकूट: जिले में आगामी 6 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में डाकू रहे ददुआ के भाई और कांग्रेस के प्रत्याशी बालकुमार पटेल के लिए स्टार प्रचारक हार्दिक पटेल ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट डरने की अपील की.

हार्दिक पटेल ने जनसभा को किया संबोधित.

हार्दिक पटेल के भाषण के मुख्य बिंदु

  • बुंदेलखंड के लोगों ने भाजपा को बुंदेलखंड से सारी सीटे दे दी. अब जब बुंदेलखंड के लोग जब अपना हक मांगते हैं, तो मोदी सरकार के पास उनके लिए कुछ नहीं है.
  • मतदाताओं ने मोदी के गुजरात मॉडल के धोखे में आकर भाजपा को वोट किया पर आप को यह नहीं मालूम कि गुजरात मे मोदी सरकार में पांच हजार किसानों ने आत्महत्या की है.
  • महिला और हमारी बहने सुरक्षित नहीं है. गुजरात मे13 हजार बच्चियों के अपहरण हुए और 5 हजार बच्चियों के साथ बलात्कार हुआ है.
  • 15 लाख का मुद्दा उठाया और कहा कि अभी तक 15 लाख आये नहीं बल्कि हमसे लिए जरूर गए हैं.
  • कांग्रेस की सरकार बनती है तो जिस तरह 2004 में 72 हजार का किसानों का कर्ज माफ हुआ था इस बार दो लाख का कर्ज माफ होगा.

हार्दिक पटेल ने उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े इनमिया डाकू ददुआ को गरीबों का मसीहा और भगवान तक कि संज्ञा दे डाली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details