चित्रकूट: मानिकपुर रेलवे जंक्शन में आपदा प्रबंधन टीम के सदस्य जीआरपी, आरपीएफ, सिविल पुलिस और पीआरबी 112 की टीम ने अधिकारियों ने साथ मॉक ड्रिल किया. ताकि किसी भी आपदा के समय त्वरित कार्यवाही कर जनता को मुसीबतों से बचाया जा सके. सुरक्षाबलों ने यह अभ्यास मानिकपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और रेलवे परिसर में किया, जिसमें पुलिस के जवानों के साथ-साथ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.
जीआरपी थाना पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि स्टेशन परिसर में कोई संदिग्ध वस्तु है. इसकी जांच-पड़ताल मेटल डिटेक्टर के साथ पुलिस के जवानों ने शुरू की. वेटिंग रूम, पार्सल ऑफिस तथा एक नंबर प्लेटफार्म के सभी दफ्तरों में बैठे यात्रियों के बैग को चेक किया गया.