उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्लास्टिक और शराब मुक्त रहेगा कामतानाथ परिक्रमा मार्ग: सीएम योगी

यूपी के चित्रकूट दौरे के दूसरे दिन सुबह सीएम योगी भगवान कामतानाथ के दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान सीएम ने कामदगिरि की पांच किलोमीटर परिक्रमा किया. साथ ही सीएम ने परिक्रमा मार्ग को प्लास्टिक मुक्त और मध्य पान मुक्त बनाने की घोषणा की.

सीएम योगी ने की कामतानाथ की पूजा और परिक्रमा की.

By

Published : Sep 15, 2019, 4:15 AM IST

चित्रकूट : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर चित्रकूट पहुंचे. इस दौरान सीएम ने जिले के विकास के लिए 200 करोड़ रुपये की सौगात दी. सीएम दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन कामदगिरि के प्रथम मुखाग्रह द्वार पर माथा टेका और पांच किलोमीटर कामदगिरि की परिक्रमा को पूर्ण किया. साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरे परिक्रमा मार्ग को प्लास्टिक मुक्त और मध्य पान मुक्त की घोषणा के साथ जूट से बने बैगों को वितरण किया.

सीएम योगी ने की कामतानाथ की पूजा और परिक्रमा की.

सीएम योगी का दो दिवसीय चित्रकूट दौरा संपन्न-

  • चित्रकूट में सीएम योगी दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन सुबह भगवान कामतानाथ मंदिर पहुंचे.
  • भगवान कामतानाथ के दर्शन कर कामदगिरि पर्वत की पांच किलोमीटर परिक्रमा की.
  • परिक्रमा के दौरान सीएम ने लक्ष्मण पहाड़िया पर बने रोपवे का उद्घाटन कर जनमानस के लिए सार्वजनिक किया.
  • सीएम योगी ने कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा के दौरान पीपल का पेड़ लगाया.
  • स्वच्छता अभियान में शामिल हुए ग्राम प्रधानों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सीएम ने जूट से बने बैगों को वितरित किया.

पढ़ें:- कामदगिरि परिक्रमा करने पहुंचे सीएम योगी ने किया रोप वे का उद्घाटन

कामदगिरि परिक्रमा को पूर्ण रूप से प्लास्टिक मुक्त और मद्यपान, शराब मुक्त करने के सीएम ने आदेश दिए हैं. इसके बाद सीएम योगी जिला अस्पताल सोनपुर पहुंचे. अस्पताल के निरीक्षण के बाद कर्वी के मुख्य सड़क पर स्थित मॉडल विद्यालय में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details