चित्रकूटः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए उपचुनाव के लिए मानिकपुर प्रत्याशी आनंद शुक्ला के पक्ष में वोट अपील की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाएं और चित्रकूट के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में जनता को बताया.
चित्रकूट में जल्द लगेगी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, बनेंगे फाइटर प्लेनः मुख्यमंत्री - मुख्यमंत्री का चित्रकूट दौरा
यूपी में उपचुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाल लिया है. सीएम आज चित्रकूट के मनिकपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी आनंद शुक्ला के लिए जनता से वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने डिफेंस कॉरिडोर का जिक्र करते हुए चिक्रकूट में जल्द ऑर्डिनेंस फैक्ट्री लगाने की बात कही.
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बनने से दिल्ली दूर नहीं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि चित्रकूट जनपद दस्यु मुक्त जनपद हो चुका है. यह चित्रकूट के पर्यटन विकास की दृष्टि में एक बड़ी कार्रवाई है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के माध्यम से चित्रकूट और दिल्ली की दूरी मात्र 5 घंटा होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बार भी मैंने डिफेंस कॉरिडोर के बारे में कहा था.जल्द ही यहां बंदूकें और फाइटर प्लेन बनेगा.
पढ़ें-चित्रकूट: उपचुनाव में दल-बदलने का दौर जारी, कई नेताओं ने बदले पाले