चित्रकूट:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट को प्रयागराज जैसा बनाने को कहा और लगभग 200 करोड़ योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि जनपद में ऐसी कोई भी जाति का कोई लाभार्थी नहीं बचेगा, जिसको मुख्यमंत्री आवास और प्रधानमंत्री आवास सहित शासकीय योजनाओं से लाभान्वित न किया जाए. ऐसा कोई भी घर नहीं बचेगा जिस घर में बिजली और पानी की समुचित व्यवस्था न की जाए. उन्होंने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर के लिए प्रदेश में 6 जिले चुने गए थे, जिनमें चित्रकूट भी है.
जनपद के चित्रकूट इंटर कॉलेज में उन्होंने कहा कि जहां पहले कहा जाता था कि जिनके पास बंदूक नहीं होगी उनके घर में शादी नहीं होगी. अब यहां तो बंदूक बनाने की फैक्ट्रियां लगेंगी. डिफेंस कॉरिडोर में बड़े-बड़े उद्योग संचालित होंगे. रेल सेवा, वायु सेवा से चित्रकूट जुड़ा रहेगा. उन्होंने कहा कि 2 माह के अंदर प्रधानमंत्री बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने जा रहे हैं. जब बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बन जाएगा तो यहां से दिल्ली जाने का रास्ता मात्र 5 घंटे का ही होगा.