उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कामदगिरि परिक्रमा करने पहुंचे सीएम योगी ने किया रोप वे का उद्घाटन - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खबर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह कामतानाथ के दरबार में पहुंचकर माथा टेका. इसके बाद नंगे पैर कामदगिरि की परिक्रमा की. वहीं परिक्रमा के बीच सीएम ने लक्ष्मण पहाड़ी पर नवनिर्मित रोप वे का शुभारंभ भी किया और स्वच्छता कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Sep 14, 2019, 11:11 AM IST

Updated : Sep 14, 2019, 12:46 PM IST

चित्रकूट: जनपद के दौरे पर गए प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह कामतानाथ के दरबार में पहुंचकर माथा टेका. रास्ते में मुख्यमंत्री ने भरत मंदिर के पास पौधरोपण भी किया. इसके बाद लक्ष्मण पहाड़ी पर बनाए गए रोप वे का फीता काटकर उद्घाटन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करने के लिए सभी से आग्रह भी किया.

सीएम योगी ने किया पौधरोपण व रोप वे का उद्घाटन.

सीएम योगी ने किया रोप वे का उद्घाटन -

  • मुख्यमंत्री योगी चित्रकूट जनपद के दौरे पर हैं.
  • सुबह कामतानाथ के दरबार में पहुंचकर माथा टेका.
  • इसके बाद नंगे पैर कामदगिरि की परिक्रमा लगाई.
  • परिक्रमा के बीच सीएम ने लक्ष्मण पहाड़ी पर नवनिर्मित रोपवे का शुभारंभ भी किया.

प्लास्टिक के प्रयोग पर मुख्यमंत्री ने कहा -
देश में प्लास्टिक को लेकर एक महाअभियान चल रहा है. प्लास्टिक पूरी तरह से रक्त बीज है, जिसकी वजह से कैंसर नामक जटिल बीमारियां फैल रही हैं. प्लास्टिक से फायदा कम नुकसान ज्यादा है. जिस प्लास्टिक से सुविधा कम दुविधा ज्यादा हो उसे पूरी तरह खत्म करने की कार्रवाई करनी चाहिए. पूरा पंडाल होर्डिंग और बैनर से पटा है, बहुत जल्द ही ये भी बंद हो जाएंगे. सार्वजनिक स्थल पर होर्डिंग और बैनर बिल्कुल ने लगाएं. जितने भी समाज सेवी, नेता हैं उनसे आग्रह करता हूं कि प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करने में लोगों को जागरुक करें.

इसे भी पढ़ें -चित्रकूटः सीएम योगी ने की कलेक्ट्रेट सभागार में विकास और कानून की समीक्षा बैठक

इस मौके पर सीएम के साथ जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह, प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी, राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, सांसद आरके सिंह पटेल समेत कई भाजपाई मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 14, 2019, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details