उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूटः सीएम योगी ने की कलेक्ट्रेट सभागार में विकास और कानून की समीक्षा बैठक

यूपी के चित्रकूट में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की. इसमें जिले और मंडल के लगभग सभी अधिकारी और पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद रहे. बैठक में उन्होंने जिले को प्लास्टिक मुक्त और गंदगी मुक्त कराने की बात कही.

कलेक्ट्रेट सभागार, चित्रकूट.

By

Published : Sep 14, 2019, 5:12 AM IST

Updated : Sep 14, 2019, 5:36 AM IST

चित्रकूटःजिले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास और कानून की समीक्षा की. समीक्षा करते हुए उन्होंने विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल और पर्यटन स्थल चित्रकूट को प्लास्टिक मुक्त और गंदगी मुक्त कराने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि इन सब समस्याओं को दूर करने के लिए अभियान चलाया जाए जाने के आदेश दिए.

सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक

इसे भी पढ़ें-चित्रकूट पहुंचे सीएम योगी, किया 200 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

सीएम योगी ने समीक्षा बैठक कर दिये ये निर्देश-

  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास और कानून की समीक्षा की.
  • उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग में समय से स्कूल बैग की आपूर्ति न करने वाली फर्म के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए.
  • सीएम ने नोडल अधिकारियों के माध्यम से विकास कार्यों का स्थलीय सत्यापन कराने को कहा.
  • महिला उत्पीड़न और बालिकाओं के अपराध के प्रकरणों में प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को शीघ्र दंडित किये जाने के निर्देश दिये.
  • जिले को डकैतों से मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए.
  • मऊ और बरगढ़ पेयजल योजनाओं का अब तक जनसामान्य को समुचित लाभ प्राप्त नहीं हुआ है, इसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
  • मंदिरों व घाटों के आसपास स्वच्छता के लिए जागरूक अभियान चलाया जाए.
  • स्वच्छ भारत मिशन के तहत 30 सितंबर तक सभी पात्र लाभार्थियों को शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने के आदेश दिए.
Last Updated : Sep 14, 2019, 5:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details