उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: बुधवार को सीएम योगी का दो दिवसीय दौरा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात - चित्रकूट की खबरें

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय दौरा बुधवार से शुरू होने जा रही है, जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सीएम अपने इस दो दिवसीय दौरे में मंडलीय विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक समेत कई कार्यक्रमों का हिस्सा भी बनेंगे.

बुधवार को सीएम योगी का दो दिवसीय दौरा.

By

Published : Aug 7, 2019, 4:12 AM IST

चित्रकूट:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय दौरा बुधवार से शुरू होने जा रही है. अपने इस दो दिवसीय दौरे में सीएम मंडलीय विकास कार्यो और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के साथ अन्य जरूरी कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.

बुधवार को सीएम योगी का दो दिवसीय दौरा.

मुख्यमंत्री का दो दिवसीय दौरा

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चित्रकूट में दो दिवसीय दौरे पर होंगे.
  • इस दौरान सीएम योगी करोड़ों रूपये की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे.
  • मंडलीय विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे.
  • 8 अगस्त को सीएम योगी मुख्यद्वार कामदगिरि पर्वत के दर्शन भी करेंगे.
  • सोनेपुर प्राथमिक विद्यालय का निरक्षण कर स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ करेंगे.

मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है, जिसमें छह अपर पुलिस अधीक्षक, 27 डिप्टी एसपी, 165 इंस्पेक्टर, 300 सब इंस्पेक्टर, कुल 1000 पुलिस कर्मी और पांच डम्पर पीएसी कंपनी उनकी व्यवस्था में लगाई गई है. यूपी और एमपी बॉर्डर को लेकर बैठक हुई ह., दोनों तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

-शेषमणि पांडेय, जिलाधिकारी, चित्रकूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details