चित्रकूट: धर्मनगरी में 30 अक्टूबर को सीएम योगी के आगमन के बाद पर्यटन के क्षेत्र में विकास और रोजगार की संभावना बढ़ी है. जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी अयोध्या की तर्ज पर चित्रकूट शहर के सौंदर्यीकरण का प्रयास कर रहे हैं.
सीएम योगी शुक्रवार को पहली बार महर्षि वाल्मीकि आश्रम लालापुर पहुंचे. कयास लगाये जा रहे हैं कि इससे लालापुर और आसपास के क्षेत्रों में विकास और रोजगार की संभावना बढ़ेगी. आश्रम के महंत भरत दास का कहना है कि अब शहर में बिजली पानी की व्यवस्था पूर्ण होगी. आदिकवि महर्षि वाल्मीकि इस धरती में मानव जाति के लिए एक वरदान हैं. विश्व में प्रभु श्रीराम की महिमा का आज गान हो रहा है, उसका सारा श्रेय उनके द्वारा रचित रामायण की मदद से ही संभव हो सका है. सीएम के आगमन के बाद पूरे क्षेत्र का कायाकल्प होगा.
महंत ने कहा कि अब पर्यटन के क्षेत्र में गोस्वामी तुलसीदास की जन्मभूमि राजापुर से आदिकवि वाल्मीकि के आश्रम लालापुर तक चौतरफा विकास होगा. राष्ट्रीय राजमार्ग को मध्य प्रदेश से जुड़ने के बाद तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों का रास्ता सुगम होगा, जिससे इस क्षेत्र में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा. सीएम ने इसके पहले भी लालापुर को एक करोड़ 85 लाख रुपये की आर्थिक मदद की थी, जिससे यहां पर विकास कार्य प्रगति पर है.
ग्राम प्रधान श्लोक त्रिपाठी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने अयोध्या और लालापुर को विकसित करने का प्रयास किया है. जिससे यहां के लोगों को पर्यटन व्यापार व विकास की संभावनाएं बढ़ गई हैं. यह वही लालापुर है, जहां प्रभु श्रीराम के आगमन पर स्वयं आदिकवि वाल्मीकि ने उन्हें बताया था कि वह चित्रकूट के पर्वत पर सुगमता से रह सकते हैं.