चित्रकूट: मुख्यालय स्थित जेपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जेपी मिश्रा को शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार उनकी उत्कृष्ट सेवा और सकारात्मक कार्यों के लिए दिया गया है. शिक्षक दिवस के अवसर पर पहली बार वित्तविहीन शिक्षकों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया.
नकद और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
लखनऊ स्थित लोक भवन में 5 सितंबर सुबह 11:00 बजे शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग के शिक्षकों को सम्मानित किया. इन शिक्षकों को 25 हजार रुपये नगद, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
1978 में विद्यालय का निर्माण कराया
ग्रामीण पृष्ठभूमि में पले बड़े जेपी मिश्रा राजापुर क्षेत्र स्थित पटना खालसा गांव से हैं. सन 1958 में जन्मे जेपी मिश्रा हमेशा से ही समाज सेवा और शिक्षा के प्रति समर्पित रहे हैं. गरीब बच्चे कैसे पढ़े और उन्हें अच्छी और बेहतर शिक्षा कैसे मिले, इस प्रयास में 1978 में उन्होंने जेपी इंटरमीडिएट कॉलेज नाम से विद्यालय स्थापित किया. आज इसी विद्यालय में हजारों की संख्या में गरीब छात्रों को पढ़ने का अवसर मिल रहा है. शिक्षा में पूर्ण समर्पित 22 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके जेपी मिश्रा बताते हैं कि पढ़ना और पढ़ाना उन्हें बहुत ही अच्छा लगता है.