चित्रकूट: भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ चित्रकूट पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य से मुलाकात की. इसके बाद वो प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम स्थल पहुंचे. कार्यक्रम में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और मानवेंद्र सिंह ने सीएम योगी का स्वागत किया. कार्यक्रम में दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक समेत कई मंत्री मौजूद हैं.
गौरतलब है कि चित्रकूट में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर का आयोजन किया गया था. यह प्रशिक्षण शिविर बीते 29 जुलाई शुक्रवार को शुरू हुआ था. आज 31 जुलाई रविवार को प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन सीएम योगी कार्यक्रम में पहुंचे. इस प्रशिक्षण शिविर दोनों डिप्टी सीएम भी शामिल हुए. साथ ही प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, मंत्री सूर्य प्रताप शाही और मंत्री नंद गोपाल नंदी समेत कई मंत्री मौजूद रहे. इनके अलावा शिविर में यूपी के सभी जनपदों के प्रभारी भी मौजूद रहे.
इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा है कि देश की दूसरी पार्टियां अपनी पार्टी और संगठन को मजबूत करने में लगी रहती हैं. इससे आगे बढ़कर वो अपने रिश्तेदारों को और ज्यादा से ज्यादा अपनी जाति तक ही सीमित रहती हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास के नारों पर चलने वाली पार्टी है. जहां सेवा ही संगठन है. हमारे लिए देश सर्वोपरि है. देश में रहने वाले एक-एक व्यक्ति की चिंता सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है. हम सब का सौभाग्य है कि इस देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है.