उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट नगर पालिका व बेसिक शिक्षा परिषद ने लोगों को डाउनलोड करवाया 'आरोग्य सेतु एप' - आरोग सेतु एप के फायदे

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में शुक्रवार को नगर पालिका परिषद व बेसिक शिक्षा परिषद की टीम ने लोगों के फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया. साथ ही उन्होंने इस एप के फायदे भी बताए.

aarogya setu app.
स्टॉल लगाकर डाउनलोड करवाय आरोग्य सेतू एप.

By

Published : May 2, 2020, 10:06 AM IST

चित्रकूटःजिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों से सचेत करने के उद्देश्य से शहर की नगर पालिका परिषद व बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से एक स्टॉल लगाया गया. इसके माध्यम से आने-जाने वाले लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया गया.

शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका दफ्तर के सामने और पुरानी कोतवाली के समीप बेसिक शिक्षा परिषद ने एक स्टॉल लगाया. यहां पर शिक्षकों ने आने जाने वाले राहगीरों को रोककर आरोग सेतु एप के फायदे बताए. वहीं नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने भी लोगों को आरोग्य सेतु एप की जानकारी दी. इस दौरान लोगों ने आरोग्य सेतु एप की गुणवत्ता को जानते हुए अपने फोन पर एप को डाउनलोड भी किया.

उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु एप भीड़-भाड़ वाली जगहों या रिहायशी इलाके में मौजूद संक्रमित व्यक्तियों से सचेत करेगा. साथ ही यह एप डाउनलोडर को आसपास के संक्रमित व्यक्ति की जानकारी देगा, जिससे डाउनलोडर उस संक्रमित व्यक्ति से दूर हो सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details