चित्रकूट:जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत बाल स्वास्थ्य पोषण माह( बीएसपीएम) का शुभारंभ किया गया, जिसमें 5 माह से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को जिला अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बच्चों को विटामिन ए का सिरप पिलाकर पोषण माह दिसंबर की शुरुआत किया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को कुपोषण से बचाना और विटामिन ए की कमी से होने वाली आंखों की बीमारी से बचाव करना है.
बाल पोषण माह की शुरूआत
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत बाल स्वास्थ्य पोषण माह (बीएसपीएम) का शुभारम्भ जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने किया. 5 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी विनोद यादव ने विटामिन A सिरप पिलाकर पोषण माह दिसम्बर की शुरूआत पुरानी बाजार रामलीला भवन में कैम्पस लगाकर किया गया.