चित्रकूट: जिले की मानिकपुर 237 विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनता से भाजपा प्रत्याशी आनंद शुक्ला के पक्ष में वोट करने की अपील भी की. इसके साथ ही प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया.
विधानसभा उपचुनावः चुनावी जनसभा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया संबोधित - मानिकपुर विधानसभा
यूपी के चित्रकूट की मानिकपुर विधानसभा में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में भी जनता को बताया.
उपचुनाव की चुनावी जनसभा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया संबोधित
क्या बोले मुख्यमंत्री
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता को जनसभा में संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी आनंद शुक्ला के पक्ष में वोट करने की अपील की.
- सीएम ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुचाने का उन्होंने काम किया.
- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से दिल्ली की दूरी मात्र 5 घंटे ही रह जायेगी.
- बुंदेलखंड के हर घर को शुद्ध पेय जल उपलब्ध होगा जिसके लिए 9 हजार करोड़ रुपया स्वीकृत किया गया है.
- निराश्रित गोवंश के लिए आश्रय दिया जा रहा है अन्ना प्रथा को पूर्ण तरह से समाप्त किया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस ,सपा और बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस ने देश के लिए हमेशा समस्या पैदा की है. सपा और बसपा ने राजनीति में जातिवाद परिवारवाद पैदा किया. राजनीत में जातिवाद नहीं होना चाहिए, राजनीति परमार्थ के लिए होती है.