उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: सड़क सुरक्षा पखवाड़े में पुलिसकर्मियों के भी कटे चालान - चित्रकूट खबर

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में माह नवंबर के सड़क सुरक्षा पखवाड़े में ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग लगाकर दोपहिया वाहनों का चालान काटा. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात के संबंध में भी जनता को जागरूक किया गया.

सड़क सुरक्षा में पुलिस कर्मियों के भी कटे चालान.

By

Published : Nov 4, 2019, 10:42 PM IST

चित्रकूट: जिले में चल रहे नवंबर माह के सड़क सुरक्षा पखवाड़े में ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने पुलिसकर्मियों के भी चालान काटे. वहीं वाहनों की चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने वाहन मालिकों को सड़क यातायात के नियम की पंपलेट के साथ ही सड़क यातायात संबंधी ऐप की भी जानकारी दी. साथ ही हाथों में हेलमेट लेकर जा रहे दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर चलने की राय दी.

सड़क सुरक्षा में पुलिस कर्मियों के भी कटे चालान.

ट्रैफिक पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

  • जिले में चल रहे नवंबर माह के सड़क सुरक्षा पखवाड़े में ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग लगाकर दोपहिया वाहनों से लेकर भारी वाहनों का भी चालान काटा.
  • इस कार्रवाई में सोमवार दोपहर तक ने 14 वाहनों के चालान काटे गए.
  • इसमें बिना हेलमेट और क्षमता से अधिक सवारी और नो एंट्री में भारी वाहनों के चले आने पर 24,200 रुपये का चालान काटा गया.

यातायात पुलिस द्वारा चालू किए गए इस ऐप के द्वारा राहगीर और वाहन चालक सड़कों की जानकारी के साथ ही ट्रैफिक जाम आगे के रास्ते की जानकारी ले सकते हैं. वहीं ऐप का नाम यूपी पुलिस ट्रैफिक है, इसकी जानकारी वाहन चालकों को दी गई, ताकि यातायात जाम, ट्रैफिक कर्मचारी के सही तरीके से ड्यूटी न करने के संबंध में भी व्हाट्सएप के द्वारा जानकारी संबंधित यातायात पुलिस को दी जा सकेगी.

इसे भी पढ़ें- चित्रकूट: 4 माह से नहीं मिला वेतन, धरने पर बैठे ग्राम विकास अधिकारी

ऐसा नहीं की आम जनता का ही चालान काटा जा रहा है. मुख्य सड़क से गुजर रहे ऐसे पुलिस कर्मचारियों के भी चालान काटे गए, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखा था. चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट के जा रहे लोगों को रोक-रोक कर उनका जहां चालान काटा जा रहा था तो दूसरी तरफ ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात के संबंध में भी जनता को जागरूक किया गया.
-योगेश कुमार यादव, सब इंस्पेक्टर, यातायात पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details