चित्रकूट: जिले में किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से विकास भवन परिसर से सीडीओ और उप कृषि निदेशक ने हरी झंडी दिखाकर फसल बीमा प्रचार वाहन को रवाना किया. इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने बताया कि प्रचार वाहन जनपद के सभी विकास खण्डों में योजना का प्रचार-प्रसार करेगा. जनपद मे फसल बीमा का कार्य बीमा कम्पनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी द्वारा किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वाहन को सीडीओ ने किया रवाना - चित्रकूट ताजा खबर
चित्रकूट में किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से विकास भवन परिसर से हरी झंडी दिखाकर फसल बीमा प्रचार वाहन को रवाना किया. इस फसल बीमा प्रचार वाहन को सीडीओ और उप कृषि निदेशक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अनिवार्यता कर दी गई समाप्त
उप कृषि निदेशक टीपी शाही ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है. अपनी इच्छा के अनुसार अब किसान फसलों का बीमा करा सकेगें. पहले केसीसी लेने वाले किसानो के लिए फसल बीमा कराना अनिवार्य था, और किसानों के खाते से फसल बीमा का प्रीमियम निर्धारित समय से कट जाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, जो किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेना चाहेगें उन्हे ही इस योजना मे शामिल किया जायेगा.