चित्रकूट: पचास से भी ज्यादा बच्चों के साथ यौन शोषण करने वाले आरोपी जेई रामभवन को रिमांड के चौथे दिन रविवार को 28 घंटे पहले ही सीबीआई ने बांदा जिला कारागार के सुपुर्द कर दिया है. इसके पहले सीबीआई आरोपी को जिला अस्पताल ले गई, जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण और कोरोना की जांच की गई, जहां उसकी कोरोना वायरस की जांच निगेटिव निकली है. इसके बाद उसे रविवार दोपहर दो बजे चित्रकूट से एंबुलेंस के जरिए बांदा जेल ले जाया गया.
यौन शोषण मामला: आरोपी जेई को CBI ने किया बांदा कारागार को सुपुर्द - यौन शोषण मामला
नाबालिग बच्चों के यौन शोषण के आरोपी जेई रामभवन को सीबीआई की टीम ने रिमांड की तय समय सीमा से पहले ही बांदा कारागार को सौंप दिया है.
बच्चों के पोर्न वीडियो बनाकर देश विदेश में बेचकर मोटी कमाई करने वाले आरोपी जेई की रिमांड के चौथे दिन सीबीआई ने उन लोगों से सघन पूछताछ की, जिसका संबंध आरोपी राम भवन से था. सीबीआई ने आरोपी के मकान मालिक की पत्नी से दोबारा घंटों पूछताछ की. वहीं रामभवन के शोषण का शिकार हुए उन बच्चों से बाल संरक्षण समिति के सदस्यों के सामने ही राम भवन के विषय में पूरी जानकारी ली गई. सीबीआई उन ठिकानों पर गई, जिस जगह राम भवन का ज्यादा आना-जाना लगा रहता था, जिसमें रसिन बांध का गेस्ट हाउस भी शामिल है. फिलहाल बच्चों को बाल संरक्षण समिति के सदस्यों के सामने ही उनके अभिभावक को सौंप दिया गया.
सीबीआई को आरोपी राम भवन की रिमांड कुल पांच दिनों की मिली थी, जिसमें 30 नवंबर शाम 4:00 बजे तक का समय पॉक्सो न्यायालय द्वारा सीबीआई को दिया गया था.