चित्रकूट: 50 बच्चों से ज्यादा के साथ यौन शोषण के आरोपी जेई को पिछले 17 नवंबर को सीबीआई ने गिरफ्तार कर बांदा कोर्ट में पेश किया, जहां सीबीआई को आरोपी जेई की रिमांड मिल गई है. सीबीआई लगातार चित्रकूट के उन स्थानों को खंगालने में जुटी है, जिसका जेई से संबंध था. इसी कड़ी में बुधवार को आरोपी के मकान मालिक और मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी डिपार्टमेंट में कार्यरत सुदामा प्रसाद को सीबीआई ने हिरासत में लिया.
यौन शोषण के आरोपी जेई के मकान मालिक से CBI ने की पूछताछ
सीबीआई ने यौन शोषण के आरोपी जेई के मकान मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. मकान मालिक सुदामा और उसके परिवार का आरोपी जेई से बहुत ही नजदीकी संबंध है और आरोपी जेई मकान मालिक के भवन में पिछले 8 सालों से किराए पर रहता था.
बताया जा रहा है कि सुदामा और उसके परिवार का आरोपी जेई से बहुत ही नजदीकी संबंध है और आरोपी रामभवन एसडीएम कॉलोनी में सुदामा प्रसाद के भवन में ही पिछले 8 सालों से किराए पर रहता था. आरोपी जेई और मकान मालिक के बीच नजदीक संबंध का अंदाजा इसी बात से लग सकता है कि एक फोटो में जहां एक तरफ आरोपी जेई और उसकी पत्नी है दूसरी तरफ मकान मालिक और उसकी पत्नी साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. जेई की रिमांड मिलने के बाद सीबीआई की जांच ने रफ्तार पकड़ ली है.
इसे भी पढे़ं-ATM में कैश लोड करने वाले ही उड़ा ले गए 70 लाख, बैंकों में हड़कंप