उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कल चित्रकूट आएंगे मोदी, मंत्री नंदी ने लोगों को पीले चावल देकर किया आमंत्रित - चित्रकूट समाचार

यूपी के चित्रकूट में 29 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे. वह यहां बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और डिफेंस कॉरिडोर बुंदेलखंड का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी लोगों को आमंत्रित करने में लगे हुए हैं. वह इस कार्यक्रम के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं.

etv bharat
चित्रकूट पहुंचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी

By

Published : Feb 28, 2020, 10:00 AM IST

चित्रकूट: आगामी 29 फरवरी को भरतकूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को भाजपा जोर-शोर से लगी है. कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग प्रधानमंत्री को सुनने पहुंचे इसके लिए भाजपा के कार्यकर्ता और मंत्री कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी क्रम में जहां गांव-गांव जाकर भाजपा पदाधिकारी ग्रामीणों को कार्यक्रम स्थल पहुंचने का निमंत्रण दे रहे हैं तो वहीं कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी भी कस्बा मानिकपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों को पीले चावल देकर कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का निमंत्रण दिया. इस कार्यक्रम को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भी भारी जोश देखने को मिल रहा है.

चित्रकूट पहुंचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी.

गुरुवार को चित्रकूट के कस्बा मानिकपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि एक्सप्रेस-वे और डिफेंस कॉरिडोर बुंदेलखंड के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इस दौरान उन्होंने बसपा और सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन सरकारों ने बुंदेलखंड को उपेक्षित रखा और अपनी तिजोरी भरने का ही काम किया है, पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बुंदेलखंड के विकास के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है.

नंद गोपाल नंदी ने कहा कि इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 से 2017 तक जो जनहित के काम किए हैं उसी को देखते हुए 2019 में फिर जोरदार प्रचंड बहुमत से जिताने का काम यहां की जनता ने किया है. इसके लिए मैं सबको धन्यवाद देता हूं. कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि पहली बार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चित्रकूट की पावन धरा पर आ रहे हैं. मेरा सबसे अनुरोध है कि 1 दिन का अपना काम छोड़कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को आकर जरूर सुनें.

कैबिनेट मंत्री ने पीले चावल देखकर पार्टी कार्यकर्ताओं सहित पूरी बाजार में घूम-घूम कर लोगों को चित्रकूट के भरतकूप के गोंडा गांव में 29 फरवरी को पहुंचने का निमंत्रण दिया है. मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा है कि आप लोग बुंदेलखंड की विकास की रीढ़ साबित होने वाले एक्सप्रेस-वे और डिफेंस कॉरिडोर का भरतकूप पहुंच कर इतिहास का हिस्सा बने.
संगम केसरवानी, व्यवसायी

ABOUT THE AUTHOR

...view details