चित्रकूट: आगामी 29 फरवरी को भरतकूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को भाजपा जोर-शोर से लगी है. कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग प्रधानमंत्री को सुनने पहुंचे इसके लिए भाजपा के कार्यकर्ता और मंत्री कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी क्रम में जहां गांव-गांव जाकर भाजपा पदाधिकारी ग्रामीणों को कार्यक्रम स्थल पहुंचने का निमंत्रण दे रहे हैं तो वहीं कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी भी कस्बा मानिकपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों को पीले चावल देकर कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का निमंत्रण दिया. इस कार्यक्रम को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भी भारी जोश देखने को मिल रहा है.
गुरुवार को चित्रकूट के कस्बा मानिकपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि एक्सप्रेस-वे और डिफेंस कॉरिडोर बुंदेलखंड के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इस दौरान उन्होंने बसपा और सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन सरकारों ने बुंदेलखंड को उपेक्षित रखा और अपनी तिजोरी भरने का ही काम किया है, पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बुंदेलखंड के विकास के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है.