उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट दोहरा हत्याकांड: बसपा नेता ने कहा दोबारा हो मृतका के शव का पोस्टमार्टम - चित्रकूट में दो नाबालिगों की निर्मम हत्या

यूपी के चित्रकूट में बीते गुरुवार को हुई दो नाबालिगों की हत्या के बाद बीएसपी नेता गया चरण दिनकर मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मृतक किशोरी के शव का दोबारा पोस्टमार्टम करवाने की बात कही.

बसपा नेता
बसपा नेता

By

Published : Jan 24, 2021, 12:38 PM IST

चित्रकूट: बीते गुरुवार को हुई दो नाबालिगों की निर्मम हत्या के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीएसपी नेता गया चरण दिनकर मृतक के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे. उन्होंने पूरे मामले पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए मृतक किशोरी का दोबारा पोस्टमार्टम करवाने की बात कही. बीएसपी नेता ने कहा कि मौजूदा हुकूमत के संरक्षण में अपराध हो रहे हैं और पूरे प्रदेश में अपराधों की बाढ़ सी आ गई है.

जानकारी देते बसपा नेता.

दोबारा हो शव का पोस्टमार्टम
मृतका के परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीएसपी नेता गया चरण दिनकर ने परिजनों को सांत्वना देते हुए मृतका के पोस्टमार्टम पर प्रश्न चिन्ह लगाया. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के समय मृतक परिवार के परिजन मौके पर उपस्थित नहीं थे. शव को रात 10 बजे ही पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. शव को रातभर रखने के बाद सुबह-सुबह परिवार की गैरमौजूदगी में पोस्टमार्टम कर दिया गया. परिजनों और ग्रामीणों ने जिस क्षत विक्षत स्थिति में मृतका को देखा है, उससे यह प्रतीत होता है कि मृतका के साथ दुराचार भी हुआ है. जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है. जिससे उनके परिवार वाले और ग्रामीण संतुष्ट नहीं हैं. ऐसी स्थिति में दफनाए गए शव को दोबारा निकालकर 5 डॉक्टरों के पैनल के साथ दोबारा मृतका के शरीर का पोस्टमार्टम होना अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि यह मांग बीएसपी शासन से करती है.

वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ज्यादातर कमजोर तबके के साथ लगातार हत्या, दुष्कर्म, सामूहिक दुष्कर्म की बाढ़ सी पूरे उत्तर प्रदेश में आ गई है. मौजूदा हुकूमत इन मामलों को छिपाने के लिए पैनल का सहारा लेकर दुष्कर्म जैसे मामले उजागर नहीं होने देती, जिससे अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश सरकार के संरक्षण में ही यह सभी अपराध हो रहे हैं.

जानें पूरा मामला
गुरुवार को दो नाबालिग बच्चों की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है. मानिकपुर थाना क्षेत्र के निही गांव के बजहा पुरवा में 4 वर्षीय भांजे के साथ पिता को खाना देने गई 13 वर्षीय किशोरी का शव गांव से सटे जंगल में क्षत-विक्षत हालत में मिला. वहीं जंगल में लहुलुहान हालत में मिले बच्चे की अस्पताल ले जाते समय हो मौत गई. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने साक्ष्य जुटाए और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. प्रशासन ने दोनों मृतकों के परिजनों को ढाई-ढाई लाख की आर्थिक मदद भी की थी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्या के तीसरे दिन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details