चित्रकूट: बीते गुरुवार को हुई दो नाबालिगों की निर्मम हत्या के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीएसपी नेता गया चरण दिनकर मृतक के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे. उन्होंने पूरे मामले पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए मृतक किशोरी का दोबारा पोस्टमार्टम करवाने की बात कही. बीएसपी नेता ने कहा कि मौजूदा हुकूमत के संरक्षण में अपराध हो रहे हैं और पूरे प्रदेश में अपराधों की बाढ़ सी आ गई है.
दोबारा हो शव का पोस्टमार्टम
मृतका के परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीएसपी नेता गया चरण दिनकर ने परिजनों को सांत्वना देते हुए मृतका के पोस्टमार्टम पर प्रश्न चिन्ह लगाया. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के समय मृतक परिवार के परिजन मौके पर उपस्थित नहीं थे. शव को रात 10 बजे ही पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. शव को रातभर रखने के बाद सुबह-सुबह परिवार की गैरमौजूदगी में पोस्टमार्टम कर दिया गया. परिजनों और ग्रामीणों ने जिस क्षत विक्षत स्थिति में मृतका को देखा है, उससे यह प्रतीत होता है कि मृतका के साथ दुराचार भी हुआ है. जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है. जिससे उनके परिवार वाले और ग्रामीण संतुष्ट नहीं हैं. ऐसी स्थिति में दफनाए गए शव को दोबारा निकालकर 5 डॉक्टरों के पैनल के साथ दोबारा मृतका के शरीर का पोस्टमार्टम होना अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि यह मांग बीएसपी शासन से करती है.