उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: बसपा ने मानिकपुर विधानसभा सीट से राजनारायण कोल को मैदान में उतारा - चित्रकूट समाचार

यूपी की मानिकपुर विधानसभा सीट से बसपा ने अपना प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है. बसपा प्रत्याशी राजनारायण कोल अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. उनका कहना है 70 हजार मतदाता उनकी बिरादरी के हैं, जबकि बसपा का परंपरागत वोट उनका ही है.

बसपा ने मानिकपुर विधानसभा सीट से राजनारायण कोल को मैदान में उतारा.

By

Published : Sep 2, 2019, 10:34 PM IST

चित्रकूट: बसपा ने मानिकपुर विधानासभा उपचुनाव सीट से अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा दिया है. बसपा प्रत्याशी राजनाराण कोल मिर्जापुर के रहने वाले हैं. राजनारायण कोल का मानना है कि इस विधानसभा में 276000 मतदाता हैं, जिसमें 70000 मतदाता केवल कोल बिरादरी के हैं, जो हमारे साथ हैं. वहीं बसपा के परंपरागत वोट हमारी जीत को सुनिश्चित करेंगे.

बसपा ने मानिकपुर विधानसभा सीट से राजनारायण कोल को मैदान में उतारा.

बता दें, मानिकपुर विधानसभा सीट से पहले बीजेपी के आर. के. पटेल विधायक थे, जो मौजूद समय में बांदा-चित्रकूट लोकसभा सीट से सांसद हैं. ये सीट उनके सांसद बनने के बाद से रिक्त हुई थी. बांदा-चित्रकूट लोकसभा के अंतर्गत 5 विधानसभा सीट आती हैं, जिसमें बांदा में तिंदवारी, नरैनी और बांदा विधानसभा सीट हैं, जबकि चित्रकूट में कर्वी, मानिकपुर दो विधानसभा सीट आती हैं.

पढ़ें-रामपुर पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह, कहा- पार्टी किसी को बचाने का काम नहीं करती है

बसपा प्रत्याशी राजनारायण कोल कहते हैं, मऊ मानिकपुर विधानसभा में आने के बाद मुझे यह महसूस नहीं हुआ कि मैं बाहर के जनपद से आया हूं बल्कि मुझे वैसा ही स्नेह और प्यार यहां की जनता द्वारा मिल रहा है. कोल आदिवासी जो कि मेरे समाज से ही आते हैं उन्होंने घर से बाहर निकल कर स्वयं प्रचार-प्रसार भी चालू कर दिया है, जिससे कुछ दल घबरा गए हैं, कोल समाज हमेशा से दूसरों को जिताते आया है. इस बार उनका वोट बसपा पार्टी में पहुंचने से बसपा की जीत सुनिश्चित रहेगी.

एक नजर मानिकपुर विधानसभा सीट पर
चित्रकूट जिले के अंतर्गत आने वाली विधानसभा 237 साल 2012 के आंकड़ों के अनुसार इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 70 हजार 314 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख 55 हजार 64 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 21 हजार 242 है. इस सीट पर अरसे से बहुजन समाज पार्टी का कब्जा रहा है. पिछले 3-4 साल के नतीजे अगर देखे जाएं तो 17वीं विधानसभा को छोड़कर लगातार 3 विधानसभा 16, 15, 14 में बसपा का कब्जा रहा है.

  • 16वीं विधानसभा चुनाव 2012 में बीएसपी के विधायक चंद्रभान पटेल ने समाजवादी पार्टी के श्यामाचरण गुप्ता को हराया था.
  • 15वीं विधानसभा चुनाव 2007 में बहुजन समाज पार्टी के ही दद्दू प्रसाद ने समाजवादी पार्टी के सत्यनारायण को हराया और ग्राम विकास मंत्री बने.
  • अगर हम 14 वीं विधानसभा 2002 के नतीजे की बात करें तो बीएसपी के ही दद्दू प्रसाद ने बीजेपी के माखनलाल को पराजित किया था और तीसरे स्थान पर समाजवाद पार्टी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details