लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी अपने मजबूत गढ़ को और मजबूत करेगी. बुंदेलखंड में हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया था. अब एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के आला नेताओं का जमावड़ा चित्रकूट में लगेगा. 29 से 31 जुलाई तक चित्रकूट में भाजपा के प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सभी बड़े प्रमुख नेता शामिल होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम का सत्र होगा. लेकिन, मजे की बात यह है कि इस प्रशिक्षण वर्ग में सरकार के राज्य मंत्रियों को न बुलाए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है.
2014 के लोकसभा से लेकर 2022 के विधानसभा चुनाव तक लगातार बुंदेलखंड भारतीय जनता पार्टी के लिए मजबूत किला रहा है. इसको विपक्षी भेद नहीं सके. सभी चुनाव में भाजपा ने यहां अधिकतर सीटें जीतकर मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई. बाद में भाजपा अब लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए अभी से बुंदेलखंड में और मजबूती के साथ उतरने की तैयारी में है. इसलिए इस क्षेत्र में लगातार बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.