उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अन्तर्राज्यीय मोटरसाइकिल गिरोह के छह लोग दबोचे गए

चित्रकूट में पुलिस ने अन्तर्राज्यीय मोटरसाइकिल गिरोह के 6 चोरों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह अन्य राज्यों में भी गाड़ी की चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.

गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश
गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

By

Published : Dec 6, 2020, 9:51 PM IST

चित्रकूट: कोतवाली कर्वी पुलिस टीम ने अन्तर्राज्यीय मोटरसाइकिल गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 6 चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 11 बाइकें बरामद की हैं.

इंजन भी किए बरामद

सीओ सिटी रजनीश कुमार यादव ने चोरों के पास से गाड़ी के इंजन भी बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि ये चोर 10-12 दिनों के गैप में कोर्ट के पास से गाड़ियों की चोरी को अंजाम देते थे. इसके अलावा ये लोग अन्य राज्यों से भी बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे. इन चोरों ने मध्यप्रदेश में भी कई गाड़ियों की चोरी को अंजाम दिया है.

टीम गठित करके की कार्रवाई

सीओ सिटी रजनीश ने बताया कि कई दिनों से ऐसी शिकायतें आ रही थीं कि शहर के कई नामी जगहों से गाड़ी की चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं. इसके बाद पुलिस ने टीम गठित करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस को आज इस मामले में सफलता हासिल हुई है. पुलिस गिरोह के छह आरोपियों को गिरफ्तार करके कड़ाई से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details