उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट में संपन्न हुई बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा - चित्रकूट बीएड परीक्षा सम्पन्न

यूपी के ​​​​​​चित्रकूट में कोरोना वायरस के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा संपन्न हो गई. जिसमें 562 की जगह 547 परीक्षार्थी शामिल हुए. जिले में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हुई.
संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हुई.

By

Published : Aug 9, 2020, 5:12 PM IST

​​​​​​चित्रकूट : जिले में कोरोना वायरस के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा दो परीक्षा केंद्र में संपन्न हो गई. जिसमें 562 की जगह 547 परीक्षार्थी शामिल हुए. 29 जुलाई को संपन्न होने वाली प्रवेश परीक्षा कोरोना के चलते 10 दिन विलंब से कराई गई.

बीएड प्रवेश परीक्षा सकुशल सम्पन्न

जिले में दो परीक्षा केंद थे.प्रत्येक परीक्षा केंद्र में 2 पर्यवेक्ष व 1 स्टैटिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया था. परीक्षार्थियों को मास्क लगाने के साथ सैनिटाइजर का प्रयोग कराकर ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया.

अपर जिलाधिकारी गणेश प्रसाद ने बताया कि कुल 562 परीक्षार्थियों को इस परीक्षा में भाग लेना था. जिसमें एक प्रथम केंद्र में 362 दूसरे में 200 परीक्षार्थियों की परीक्षा देनी थी. किसी कारणवश पहले परीक्षा केंद्र में 8 दूसरे परीक्षा केंद्र में 7, कुल मिलाकर 15 परीक्षार्थियों की उपस्थिति ना होने पर कुल 547 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए हैं.

कोविड-19 को देखते हुए सभी तरह के एहतियात बरते गए. परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के पूर्व ही डॉक्टर के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया. परीक्षा केंद्रों को पहले से ही सैनिटाइज करवा दिया गया था. परीक्षार्थियों को हाथ सैनिटाइज करवा कर ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी गई. साथ ही सभी परीक्षार्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details