चित्रकूट:अन्नदाता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कैलाश नाथ पटेल चित्रकूट पहुंचे. वहां पर वे मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि अन्नदाता पार्टी मऊ मानिकपुर विधानसभा 237 के उपचुनाव को लेकर मंजू पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है. इसके अलावा विधानसभा उपचुनाव से पहले उन्होंने अपनी पार्टी का संकल्प पत्र भी जारी किया है.
चित्रकूट : अन्नदाता पार्टी ने मानिकपुर विधानसभा उपचुनाव में घोषित किया उम्मीदवार - dr. kailashnath patel national president annadata party
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में गुरुवार को अन्नदाता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कैलाशनाथ पटेल ने पत्रकार वार्ता की. प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि पार्टी विधानसभा उपचुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने पर विचार कर रही है.
![चित्रकूट : अन्नदाता पार्टी ने मानिकपुर विधानसभा उपचुनाव में घोषित किया उम्मीदवार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4282040-thumbnail-3x2-sgs.jpg)
डॉ कैलाशनाथ पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष अन्नदाता पार्टी.
अन्नदाता पार्टी ने मानिकपुर विधानसभा उपचुनाव में घोषित किया उम्मीदवार.
अन्नदाता पार्टी के अध्यक्ष ने कहीं ये बातें
- अन्नदाता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कैलाशनाथ पटेल ने पत्रकार वार्ता की.
- प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य है कि कृषि उत्पादों का लाभकारी मूल्य किसानों को दिलाना.
- 85 फीसदी किसान अपनी अहमियत समझ जाएंगे.
- किसान अपनी अहमियत समझ गए, तब वह अपने पैरों में कुल्हाड़ी नहीं मारेंगे.
- अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी ने संकल्प पत्र में देश और प्रदेश को शामिल किया है.
- हमारी पार्टी संकल्प पत्र दे रही है, ताकि लोग इसको अपने पास रखें.
डॉ कैलाश ने कहा कि जो 13 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. उसमें हमारी पार्टी का प्रयास है कि हम हरियाणा में भी उम्मीदवार लड़ाएं. पर उत्तर प्रदेश के चित्रकूट की मऊ मानिकपुर विधानसभा 237 से हम प्रत्याशी उतार रहे हैं. इसके अलावा प्रतापगढ़ और लखनऊ कैंट से हम अपना उम्मीदवार उतारेंगे.