चित्रकूटः जिले में जहरीली शराब के सेवन से हुई 4 लोगों की मौत मामले में भाजपा विधायक आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार में थोड़ा समय जरूर लगेगा पर दोषियों को सजा जरूर मिलेगी. जनपद में चल रहे अलग-अलग किसान कल्याण कार्यक्रम में रविवार को शिरकत करने पहुंचे आनंद शुक्ला ने कहा कि यह भाजपा सरकार है. उन्होंने कहा कि जहरीली शराब के दोषी बच नहीं सकते. जानकारी मिलते ही जिले के पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को मौके पर पहुंचकर विस्तृत रिपोर्ट बनाने को कहा था. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार है, इसिलए समय जरूर लगेगा पर इस प्रकरण में जो भी दोषी होगा वह बच नहीं सकता. दोषी व्यक्तियों को सजा जरूर मिलेगी.
जहरीली शराब कांड के दोषी बच नहीं पाएंगेः आनंद शुक्ला - chitrkoot news
यूपी के चित्रकूट में जहरीली शराब के सेवन से 4 लोगों की हुई मौत मामले में भाजपा विधायक आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार में थोड़ा समय जरूर लगेगा पर दोषियों को सजा जरूर मिलेगी.
ये है पूरा मामला
बता दें कि थाना क्षेत्र के खोपा गांव में शनिवार की रात को आए त्रिस्तरीय चुनाव के आरक्षण सूची देखने के बाद खुशी मना रहे ग्रामीणों ने गांव की पास के ही किराना जनरल स्टोर की दुकान से लेकर शराब का जमकर सेवन किया था. शराब पीने वालों की रात से ही तबीयत बिगड़ने लगी, जिससे जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से बीमार लोगों को प्रयागराज रेफर कर दिया कर दिया गया. जहां रास्ते में उनकी हालत और बिगड़ गई और उन्हें रास्ते में ही पड़ने वाले कौशांबी के जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां परीक्षण के दौरान दोनों को को और मृत घोषित कर दिया गया.