उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट में बोले अमित शाह, योगी सरकार में गले में पट्टी डालकर घूमते है गुडें - loksabha elections 2019

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने चित्रकूट में बीजेपी प्रत्याशी आरके पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने पूरे भाषण में जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए विकास का बखान किया तो वहीं, गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

जनसभा को संबोधित करते बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह.

By

Published : Apr 30, 2019, 12:03 AM IST

चित्रकूट : जनपद के बेड़ी पुलिया में सोमवार को भाजपा की जनसभा का आयोजन किया गया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अमित शाह ने जनता का अभिवादन स्वीकार करने के बाद कांग्रेस पार्टी और गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. लगभग दो हजार लोगों की जनसभा में अमित शाह ने हुंकार भरते हुए बांदा- चित्रकूट के प्रत्याशी आरके पटेल के लिए जनता से वोट करने की अपील की.

जनसभा को संबोधित करते बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह.
अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
  • अमित शाह ने अपने पूरे भाषण में जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए विकास का बखान किया तो वहीं, गठबंधन और कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यहां पर गठबंधन ने बाहुबली को अपना प्रत्याशी खड़ा किया है. चित्रकूट की जनता डरने वाली नहीं क्योंकि उत्तर प्रदेश में योगी की मजबूत सरकार है, जो बाहुबलियों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम कर रही है.
  • अमित शाह ने कांग्रेस और गठबंधन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह नरेंद्र मोदी की सरकार है, जो भी भारत माता के टुकड़े करने की बात करेगा, उसकी जगह सीधे जेल में होगी.
  • उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और यह लोग कश्मीर में दूसरा प्रधानमंत्री चुनने की बात करते हैं.
  • अमित शाह ने विकास कार्यों का बखान करते हुए कहा कि सोनिया, मनमोहन और बुआ-भतीजे की सरकारों ने बुंदेलखंड के विकास के लिए सिर्फ तीन लाख 30 हजार करोड़ रुपया ही भेजा था जबकि मोदी सरकार ने बुंदेलखंड के लिए दस लाख 27 हजार तीन सौ 23 करोड़ रुपया भेज कर यह साबित किया है कि मोदी विकास पुरुष हैं.
  • गठबंधन के प्रत्याशी का नाम लिए बगैर अमित शाह ने कहा कि गठबंधन ने भाई साहब को चुनाव में खड़ा किया है. गठबंधन वाले यह नहीं जानते हैं कि उत्तर प्रदेश अब बदल गया है. यहां बाहुबली को टिकट दिया है. वह यह सोचते हैं कि लोग डर के उन्हें वोट करेंगे जबकि उन्हें यह नहीं मालूम कि उत्तर प्रदेश अब बदल गया है. यहां योगी सरकार बाहुबलियों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम कर रही है.
  • अमित शाह ने कहा कि प्रदेश में अब गुंडे गले में पट्टा बांधकर घूमते हैं कि मुझे गिरफ्तार कर लो और मेरा एनकाउंटर नहीं करना.
  • अमित शाह ने कहा कि मोदी जी 20 साल से आज तक एक भी छुट्टी नहीं लिए हैं. मोदी जी 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं और यह राहुल बाबा हैं, जो देश में थोड़ी सी गर्मी पड़ते ही देश छोड़कर विदेश चले जाते हैं. यहां तक कि उनकी मां को भी पता नहीं पता होता कि उनका बेटा कहां है और वह भी उनको ढूंढती रहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details