उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: अमावस्या मेले में अव्यवस्था ने ले ली श्रद्धालु की जान - आस्था की डुबकी

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में भदई अमावस्या के दिन देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं ने रामघाट पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई. इस अमावस्या मेले में श्रद्धालुओं को अव्यवस्था का सामना भी करना पड़ा. पूर्वानुमान से ज्यादा आए श्रद्धालुओं को आवागमन की समस्या भी झेलनी पड़ी.

अव्यवस्थाओ से दो-चार हुए श्रद्धालु

By

Published : Aug 30, 2019, 11:43 PM IST

चित्रकूट: भदई अमावस्या के मौके पर दूर-दराज से श्रद्धालुओं सहित विदेशी पर्यटक लाखों की संख्या में चित्रकूट पहुंचे और पंचकोसी परिक्रमा कर मनोकामना मांगी. भक्तों को चित्रकूट आने के लिए समस्याओं से दो-चार होना पड़ा. प्रशासन के सारे पूर्वानुमान धरे रह गए. परिवहन व्यवस्था भी नाकाम साबित हुई, अव्यवस्था के कारण एक श्रद्धालु की जान चली गई.

अव्यवस्थाओं से दो-चार हुए श्रद्धालु.

अव्यवस्थाओं से दो-चार हुए श्रद्धालु

  • चित्रकूट में भदई अमावस्या के दौरान देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं ने रामघाट पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई.
  • श्रद्धालुओं ने भगवान कामतानाथ की पांच कोसी परिक्रमा की.
  • इस अमावस्या मेले में श्रद्धालुओं को अव्यवस्था का सामना भी करना पड़ा.
  • प्रशासन के पूर्वानुमान से ज्यादा आए श्रद्धालुओं को आवागमन की समस्या दिखी.
  • इसके चलते मंडवा हमीरपुर निवासी एक 55 वर्षीय श्रद्धालु सुखदेव को अपनी जान भी गंवानी पड़ी.
  • सड़क परिवहन विभाग ने कम बसें चलाई तो दूसरी तरफ रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनों को भी कम कर दिया.
  • ट्रेन में बैठने के लिए महिला और बच्चों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
  • कई यात्रियों ने ट्रेनों की खिड़की से ही अंदर पहुंचने का रास्ता बना लिया.

रेलवेपुलिस के दावे उलट

  • झांसी मंडल रेलवे पुलिस के क्षेत्राधिकारी का कहना है कि अमावस्या मेला सकुशल चल रहा है.
  • रेलवे ने 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें भी चलाई हैं.
  • पहले से रूटीन में चल रहीं ट्रेनें भी हैं.
  • क्षेत्राधिकारी ने यह जरूर स्वीकार किया कि ट्रेन भरी चल रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details