चित्रकूट: मानिकपुर विकासखंड के एक गांव में बीते रविवार को एक महिला ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. वहीं सोमवार को पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस की ओर से सौंपे गए शव की अंत्येष्टि न करने को लेकर परिजन देर शाम तक अड़े रहे, जहां पुलिस के आश्वासन के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया.
परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक शख्स ने मृतक के साथ कुकृत्य किया था और पुलिस परिजनों के खिलाफ ही मामला दर्ज कर रही है. मानिकपुर विकास खण्ड के गांव के एक मजरे की 35 वर्षीय महिला ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी है. वही परिजनों का आरोप है कि गांव के ही रहने वाले एक शख्स ने महिला से जबरदस्ती की. महिला की चीख- पुकार सुन उसके पुत्र ने अपनी मां का बचाव करते हुए आरोपी के साथ हाथापाई की.
वहीं, महिला ने मामले से छुब्ध होकर रेलवे ट्रैक पर पहुंच कर जान देनी की कोशिश की, जहां परिजनों ने महिला को एंबुलेंस के सहारे घायल हालत में मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है. वहीं, सूचना पाकर पहुंची मानिकपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.