चित्रकूट: जिले के मानिकपुर में बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर प्रशासन ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं और आदेश न मानने पर विद्यालयों पर एक लाख का जुर्माना लगेगा. जिले में बिना विभागीय रजिस्ट्रेशन के चल रहे विद्यालयों में नियंत्रण करने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 1 हफ्ते के अंदर संचालित विद्यालय बंद करने के आदेश दिए हैं.
चित्रकूट: अनाधिकृत विद्यालयों के संचालन पर होगा 1 लाख का जुर्माना - dm chitrakoot
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में जिलाधिकारी ने गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. प्रशासन का आदेश है कि अगर ये विद्यालय नहीं बन्द किये गए तो इनपर 1 लाख के जुर्माने की कार्रवाई जाएगी.
गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर प्रशासन ने दिए कार्रवाई के आदेश.
गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर प्रशासन ने दिए कार्रवाई के आदेश
- जिले में गांव-गांव और कस्बों में विद्यालय खोले जा रहे हैं जो कि विभागीय अधिकारियों के अनुसार अनाधिकृत रूप से संचालित किए जा रहे हैं.
- ये विद्यालय गरीबों की गाढ़ी कमाई फीस के नाम से वसूल कर अपनी जेब भर रहे हैं.
- ऐसे में इन विद्यालयों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी चित्रकूट के निर्देश में उपजिलाधिकारी, खंडशिक्षा अधिकारी और पुलिस की गठित टीम ने छापेमारी की.
- छापेमारी करते हुए दो विद्यालयों को एक सप्ताह में बन्द करने के निर्देश दिए गए हैं.
- शासन का आदेश न मान कर अगर विद्यालय नहीं बन्द किये गए तो 1 लाख के जुर्माने की कार्रवाई जाएगी.
- विद्यालय संचालकों के कहना है कि सत्र शुरू होने के पहले शिक्षा अधिकारियों ने कोई आदेश नहीं दिया था ऐसे में शिक्षाधिकारियों की कार्रवाई से छात्रों का भविष्य अंधकार में है.