उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: प्रशासन ने 40 महिलाओं को बांटे पिंक कार्ड, मिलेंगी सरकारी सुविधाएं

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में कन्या दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रशासन ने 40 महिलाओं को पिंक कार्ड आवंटित किए.

ETV BHARAT
प्रशासन ने 40 महिलाओं को बांटे पिंक कार्ड.

By

Published : Jan 25, 2020, 3:53 AM IST

चित्रकूट: जनपद में कन्या दिवस के अवसर पर दिव्यांग विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा संबंधी विषयों पर चर्चा की गई. वहीं जिला प्रशासन ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए जिले की 40 महिलाओं को पिंक कार्ड आवंटित किए, जिससे उन्हें शासन से जुड़ी सभी योजनाएं सरलता से मिलेंगी.

40 महिलाओं को बांटे गए पिंक कार्ड.

'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के नारे से शुरू हुआ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लड़कियों की सुरक्षा, शिक्षा, लिंगानुपात और स्वास्थ्य सेवा पर जोर देना है. जिला अधिकारी शेषमणि पांडे ने कहा कि हम लोगों ने प्रथम चरण में 40 महिलाओं को चुनकर पिंक कार्ड वितरित किया है. इसके जरिए महिलाओं को सीधा-सीधा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिलेगा. यह वह महिलाएं हैं, जिन्होंने सिर्फ बेटियों को ही जन्म दिया है. ऐसी 400 महिलाओं को चिन्हित किया गया है, जिन्हें पिंक कार्ड का वितरण किया जाएगा.

कन्या दिवस के मौके पर महिलाओं से जुड़े मुख्य मुद्दे

  • जनपद में संचालित सरकारी योजनाओं में वरीयता प्रदान की जाएगी.
  • शासकीय और अर्ध शासकीय चिकित्सालय में इलाज हेतु वरीयता दी जाएगी.
  • निजी और सरकारी अनुदानित विद्यालयों में एडमिशन फीस में छूट प्रदान की जाएगी.
  • पुलिस जनसुनवाई में वरीयता और एंटी रोमियो स्क्वाड से सीधा संपर्क स्थापित किया जाएगा.
  • सरकारी समारोहों ,राष्ट्रीय पर्वों में विशिष्ट अतिथि के रुप में बुलाया जाएगा.
  • बैंक और सरकारी कार्यालयों में बिना पंक्ति में लगे सुविधाओं का लाभ मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- चित्रकूट: दिव्यांग विश्वविद्यालय में बालिका दिवस का आयोजन, कैबिनेट मंत्री ने की अगुवाई

यह जिला प्रशासन की बहुत अच्छी सोच है. मैं उन स्कूल प्रबंधकों को भी बधाई देता हूं, जिन्होंने आगे आकर बच्चियों के लिए मुफ्त शिक्षा की बात की.
- नन्द गोपाल गुप्ता, कैबिनेट मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details