चित्रकूट:जिले में ठंड का प्रकोप जारी है. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के बाद लुढ़के पारे ने चित्रकूट की ठंड को और बढ़ा दिया है. धर्मनगरी चित्रकूट में बाहर से आए श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चित्रकूट जिला प्रशासन ने बढ़ी हुई ठंड को नजरअंदाज कर लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है.
जिला प्रशासन ने मुख्यालय के बस स्टैंड के अलावा रेलवे स्टेशन परिसर में अलाव जलाने का दावा किया है. पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है. बाहर से आए श्रद्धालुओं को बस स्टैंड के कचरे और पॉलीथिन जलाकर ठंड से बचाव करना पड़ रहा है. यही स्थिति कमोवेश धर्म नगरी के रेलवे परिसर की भी है.