चित्रकूट: अपने दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चित्रकूट पहुंचेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. इसका जायजा लेने पहुंचे प्रयागराज जोन के एडीजी सुजीत पाण्डेय ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. सुरक्षा व्यवस्था में कहीं चूक न हो इसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए.
इसे भी पढ़ें :-चित्रकूट: सीएम के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह
रोपवे का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लगभग 1 बजे चित्रकूट इंटर कॉलेज पहुंचेंगे. चित्रकूट इंटर कॉलेज में करोड़ों रुपये की योजनाओं और परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. कई योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी बांटेंगे. विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण भी करेंगे. इसके बाद 2:30 बजे निरीक्षण लोक निर्माण भवन पहुंचेंगे और वहां विश्राम करने के पश्चात 3 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद 5 बजे फिर निरीक्षण लोक निर्माण भवन पहुंचेंगे और पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. रात्रि विश्राम कर शनिवार सुबह 6 बजे कामदगिरि के मुख्य द्वार के लिए प्रस्थान करेंगे और लक्ष्मण पहाड़ी पर प्रदेश के पहले रोपवे का उद्घाटन करेंगे.
सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण-