उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: पीएम के संभावित दौरे से पहले अपर मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण - अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी

29 फरवरी को यूपी के चित्रकूट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा संभावित है. रविवार को तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी भरतकूप पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

etv bharat
अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी

By

Published : Feb 16, 2020, 10:42 PM IST

चित्रकूट: धर्म नगरी चित्रकूट को दिल्ली से जोड़ने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 फरवरी को पहुंच सकते हैं. इस संभावित आगमन को लेकर भरतकूप में तैयारी की जा रही हैं. तैयारी का जायजा लेने अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी भरतकूप पहुंचे. उन्होंने तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान कमिश्नर गौरव दयाल, डीआईजी दीपक कुमार, जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल समेत जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे.

अपर मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण.

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने झांसी में पहली विजिट के दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बनाने की घोषणा की थी. यह सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. प्रदेश की योगी सरकार चाहती है कि बुंदेलखंड में विकास की योजनाएं आएं और लोगों को रोजगार मिले. भरतकूप चित्रकूट से बांदा, हमीरपुर, जालौन, औरैया होते हुए इटावा में यमुना एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा.

इसे पढ़ें -ट्रक की टक्कर से वैन में लगी आग, 7 लोग जिंदा जले

तीन सौ किलोमीटर का यह बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बुन्देलखण्ड के विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. कल इसकी तैयारियों की समीक्षा करने मुख्यमंत्री खुद आ रहे है. 29 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करने आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details