उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे दुकानदारों पर कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में प्रशासन के अपील करने के बाद भी कई दुकानदार लॉकडाउन-4 के नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं उप-जिलाधिकारी ने ऐसे दुकानों को बंद कराते हुए सख्त कार्रवाई की है.

दुकानदारों पर प्रशासन ने की कार्रवाई
दुकानदारों पर प्रशासन ने की कार्रवाई

By

Published : May 21, 2020, 10:37 PM IST

चित्रकूट: जनपद में लॉकडाउन-4 के दौरान इवेन और ऑड के तर्ज पर दुकीनें खोली जा रही हैं. वहीं जनपद में कई दुकानदार लॉकडाउन-4 का उल्लंघन कर दुकानों को खोल रहे हैं. उप-जिलाधिकारी ने अविलंब कार्रवाई करते हुए एक स्वीट कॉर्नर को बंद करवाया है.

स्वीट हाउस पर की गई कार्रवाई

जनपद में गुरुवार को उप-जिलाधिकारी संगम लाल गुप्ता ने तिगलिया बाजार में राहुल स्वीट मार्ट की दुकान पर कार्रवाई करते हुए दुकान बंद करवाई. वहीं उन्होंने समस्त दुकानदारों को निर्देश दिया है कि निर्धारित शेड्यूलऔर समय के हिसाब से ही दुकानों को खोला और बंद किया जाए. यदि कोई ऐसा नहीं करता है तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

शेड्यूल के आधार पर खोली जाएंगी दुकानें
एक तरफ जहां कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पूरा देश जूझ रहा है वहीं सरकार इस महामारी से बचाव के लिए तरह-तरह के उपाय कर रही है. वहीं जिला प्रशासन ने जिले में दुकानों को खोलने लिए गाइड लाइन जारी किया है. इसमें दुकानदारों को निर्धारित शेड्यूल के आधार पर ही दुकान खोलने की इजाजत दी गई है.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां
कस्बा मानिकपुर के कई दुकानदार अधिक लाभ कमाने के चक्कर में लॉकडाउन के नियमों का धज्जियां उड़ा रहे हैं. प्रशासन ने जरूरत की सामग्री को छोड़कर बाकी सभी दुकाने बंद करने का आदेश दिया था. वहीं सुबह से ही बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन कर पूरे बाजार को खोला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details