उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अधेड़ का शव - dead body found

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में एक अधेड़ का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. शव का पंचनामा कराते समय मौके पर पहुंचे एक शख्स ने मृतक की पहचान मानसिक रूप से विक्षिप्त अपने पिता महेंद्र गुर्जर के रूप में की. इसके बाद थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

अधेड़ का मिला शव
अधेड़ का मिला शव

By

Published : Oct 7, 2020, 10:05 AM IST

चित्रकूट: जिले के मानिकपुर कस्बे की रेलवे कॉलोनी में खंडहर हो चुके आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप गया. शव का पंचनामा कराते समय मौके पर पहुंचे एक शख्स ने मृतक की पहचान मानसिक रूप से विक्षिप्त अपने पिता महेंद्र गुर्जर के रूप में की. इसके बाद थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, मानिकपुर के पटेल नगर रेलवे कॉलोनी में खंडहर हो चुके मकान के अंदर संदिग्ध अवस्था में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. रेलवे कॉलोनी परिसर के आवास के अंदर से बदबू आने पर एक स्थानीय रेलवे कॉलोनी के निवासी ने संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे थाना मानिकपुर प्रभारी निरीक्षक केके मिश्रा ने जीआरपी पुलिस से घंटों मंथन किया कि यह सर्कुलेटिंग एरिया जीआरपी पुलिस का है या सिविल थाने का. यह निर्णय होने पर कि यह सिविल पुलिस का सर्कुलेटिंग एरिया है. पुलिस मौके पर कमरे के अंदर गई और एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया.

वहीं इस बात को लेकर भी बहसबाजी होती रही कि खाली पड़े मकानों के दरवाजों में ताले न लगने पर ऐसी वारदातें होती रहेंगी और अराजकतत्व कोई भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. इस पर आईडब्ल्यू ने सभी आवासों में ताले लगाने की बात कही. सिविल पुलिस पंचनामा कर ही रही थी कि मौके पर पहुंचे एक शख्स मुकेश गुर्जर ने कहा कि उसके पिता पिछले 1 माह से नहीं मिल रहे हैं, जो कि मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं. युवक ने मृतक की पहचान अपने मानसिक रूप से विक्षिप्त पिता महेंद्र गुर्जर (50) के रूप में की. मौके पर पंचनामा भरकर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details