चित्रकूट: जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए एहतिहातन बाहरी जनपदों से गृह जनपद वापस लौटे 700 से अधिक लोगों को क्वारंटाइन किया गया था. सोमवार को 14 दिन की अवधि पूरी होने के बाद जिला प्रशासन ने 96 क्वारंटाइन किए गए लोगों को घर भेज दिया. प्रशासन ने इन लोगों को 14 दिन होम क्वारंटाइन रहने के भी निर्देश दिए हैं.
आश्रय स्थलों में 14 दिन बिताने के बाद भेजा गया घर
बता दें कि जिले के कई ग्रामीण बाहरी जनपदों में रहकर अपनी जीवन यापन कर रहे हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन की घोषणा के बाद कई लोग अपने गृह जनपद चित्रकूट लौटे थे.
जिस पर जिला प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए बाहरी जनपदों से आए करीब 700 लोगों को चित्रकूट के अलग-अलग तहसीलों में क्वारंटाइन कर दिया गया था, जिसके बाद यह लोग इन्हीं क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिनों से रह रहे थे.