उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: चित्रकूट में क्वारंटाइन का समय पूरा होने पर 96 लोग भेजे गए घर - coronavirus latest news

यूपी के चित्रकूट जिले में विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों में रखे गए 96 लोगों को सोमवार को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद घर भेजा गया. लोग काफी खुश नजर आए. साथ ही डीएम ने इन सभी लोगों को 14 दिन तक होम क्वारंटाइन रहने का आदेश दिया है.

चित्रकूट ताजा समाचार
चित्रकूट में क्वारंटाइन का समय पूरा होने पर 96 लोग भेजे गए घर.

By

Published : Apr 14, 2020, 7:39 AM IST

चित्रकूट: जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए एहतिहातन बाहरी जनपदों से गृह जनपद वापस लौटे 700 से अधिक लोगों को क्वारंटाइन किया गया था. सोमवार को 14 दिन की अवधि पूरी होने के बाद जिला प्रशासन ने 96 क्वारंटाइन किए गए लोगों को घर भेज दिया. प्रशासन ने इन लोगों को 14 दिन होम क्वारंटाइन रहने के भी निर्देश दिए हैं.

आश्रय स्थलों में 14 दिन बिताने के बाद भेजा गया घर
बता दें कि जिले के कई ग्रामीण बाहरी जनपदों में रहकर अपनी जीवन यापन कर रहे हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन की घोषणा के बाद कई लोग अपने गृह जनपद चित्रकूट लौटे थे.

जिस पर जिला प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए बाहरी जनपदों से आए करीब 700 लोगों को चित्रकूट के अलग-अलग तहसीलों में क्वारंटाइन कर दिया गया था, जिसके बाद यह लोग इन्हीं क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिनों से रह रहे थे.

डीएम ने होम क्वारंटाइन के दिए आदेश
वहीं सोमवार को जिला प्रशासन ने 96 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर घर भेजा गया. वहीं जिला प्रशासन ने उन्हें लिखित रूप में अवगत भी कराया है कि यह अपने घरों में रहकर भी 14 दिन तक क्वारंटाइन के नियमों का पालन करेंगे. साथ ही कहा है कि बाहरी किसी भी व्यक्ति से नहीं मिलेंगे.

जिलाधिकारी शेषमणि पांडे ने बताया कि जिले के सदर तहसील अंतर्गत ऐसे लोगों को उनके घर भेजा गया है, जिनकी सेंटर में रहने की अवधि 14 दिन पूर्ण हो चुकी है. साथ ही इन्हें समझाया भी गया है कि यह लोग अपने घरों में रहे और बाहरी किसी भी व्यक्ति के संपर्क में न आएं.

इसे भी पढ़ें:COVID-19: UP में कोरोना के 40 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 523

ABOUT THE AUTHOR

...view details