चित्रकूट:चित्रकूट में लॉकडाउन में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के बीच पहुंचकर 8 वर्षीय सौम्या ने केक काटा. केक काटने के बाद सौम्या ने सीएम कोविड केयर फंड में 21 हजार रुपये अपनी गुल्लक से जमा किए.
चित्रकूट: 8 साल की बच्ची ने कोविड केयर फंड में दिए 21 हजार रुपए - कोरोना वायरस
यूपी के चित्रकूट में 8 साल की सौम्या ने शनिवार को ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के बीच केक काटकर जन्मदिन मनाया. इसके साथ ही सौम्या ने सीएम कोविड केयर फंड में 21 हजार रुपये दिए जो उसने अपनी गुल्लक में जमा किए थे.
चित्रकूट शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली 8 साल की सौम्या का शुक्रवार को जन्मदिन था, लेकिन शनिवार को उसने अपना जन्मदिन धूमधाम से ना मनाकर, पूरी सादगी से मनाने के लिए निर्णय लिया. इतना ही नहीं कोरोना वायरस से परेशान लोगों की मदद करने के लिए सौम्या ने अपने गुल्लक में रखी 21 हजार रुपये की धनराशि को अपने पिता आलोक यादव से सीएम कोविड केयर फंड में जमा करने की जिद की. पुलिसकर्मी ने बच्ची पर नाज कर उसकी लंबी आयु की कामना की है.
वहीं सौम्या का कहना है कि उसके जन्मदिन पर हर बार हजारों रुपए बर्बाद होते थे, लेकिन इस बार टीवी चैनलों में कोरोना वायरस से परेशान लोगों को देखकर उसने ये निर्णय लिया. जन्मदिन में खर्च होने वाले पैसे को सीएम कोविड केयर फंड के लिए दिया.