उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: 5100 दीप जलाकर की गई मां यमुना की आरती - भगवत गीता का आयोजन

यूपी के चित्रकूट में कार्तिक मास के अंतिम दिन कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मां यमुना की भव्य आरती का आयोजन किया गया. इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद रही. इसके साथ ही क्षेत्रीय विधायक और पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय भी मौजूद रहे.

गोस्वामी तुलसी दास की जन्मस्थली में भव्य आरती का हुआ आयोजन

By

Published : Nov 13, 2019, 9:46 AM IST

चित्रकूट:गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर में कार्तिक मास की पूर्णिमा को यमुना नदी के तट पर भव्य रूप से मां यमुना की आरती की गई. इस अवसर पर कार्तिक मास के अंतिम दिन 5,100 दीप यमुना नदी में तो 1,108 दीप यमुना नदी के तट पर जलाकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर में हजारों श्रद्धालुओं के साथ क्षेत्रीय विधायक और पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने भी मौके पर पहुंचकर मां कालिन्दी की आरती में शामिल हुए.

गोस्वामी तुलसी दास की जन्मस्थली में भव्य आरती का हुआ आयोजन.

गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली में भव्य आरती का हुआ आयोजन

  • चित्रकूट में यमुना के तट पर स्थित गोस्वामी तुलसी दास के मंदिर में लगातार एक हफ्ते से भगवत गीता का आयोजन किया जा रहा था.
  • इसके अंतिम दिन और कार्तिक मास के अंतिम दिन बड़े ही भव्य रूप ने मां कालिन्दी की आरती और चुनरी महोत्सव का आयोजन किया गया.
  • इस अवसर पर कार्तिक मास के अंतिम दिन 5,100 दीप यमुना नदी में और 1,108 दीप यमुना नदी के तट पर जलाकर यमुना की आरती की गई.
  • इस आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं के साथ साधु-संतों का जमावड़ा लगा रहा.
  • इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय और क्षेत्रीय विधायक भी यमुना मां की आरती में शामिल हुए.

वही मंदिर के महंत स्वामी राधे श्याम जी मथुरा वाले ने कहा कि हम मंत्री पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद और शासन से उम्मीद करते हैं कि हमारे राजापुर को भी विकसित किया जाए एवं धार्मिक रूप से इसे नक्शे में भी शामिल किया जाए. ताकि दूर-दराज के लोगों को भी राजापुर के संबंध में ज्ञान हो सके.

जिस प्रकार भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या की सरयू नदी के तट पर भव्य रूप में आरती होती है. उसी की तर्ज पर राजापुर में भी आरती होगी. हम राजापुर को भी विकसित करेंगे ताकि पर्यटन और धार्मिक द्रष्टिकोण से यह विकसित हो सके.
-चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, पीडब्लूडी राज्यमंत्री


ABOUT THE AUTHOR

...view details