चित्रकूट: जिले के विकासखंड मानिकपुर के गांव अतरौली में लगी आग ने 50 परिवारों का आशियाना जलाकर राख कर दिया. चिंगारी ने पहले पेड़ के बाद पूरे गांव को अपने आगोश में ले लिया. तेज हवा के साथ ही गैस सिलेंडर के फटने से आग बेकाबू हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचा प्रशासन ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सका. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद काफी देर से प्रशासन पहुंचा.
चित्रकूट जनपद के अतरौली गांव के कच्चे घरों में आग लग गई जिससे घरों में रखा सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया. आग की चपेट में आने से कई मवेशियों की भी मौत हो गयी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे DM और SP भी घटनास्थल पर पहुंचे. विकास खंड मानिकपुर के रैपुरा थाना क्षेत्र के अतरौली गांव में दोपहर में आग की एक चिंगारी से कच्चे घर पर आग सुलगने लगी.
देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि गांव के कई घर उसके आगोश में आ गए. इस आग लगी में कच्चे घरों में रखे कई सिलेंडर भी विस्फोट हो गए. सूचना के 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग को बुझाने के प्रयास में जुट गई.