उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 1 बच्चे समेत 4 किसान घायल - आकाशीय बिजली

चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के निही गांव में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोग घायल हो गये. फिलहाल, घायलों का उपचार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. तहसीलदार ने दैवीय आपदा के तहत आर्थिक मदद देने की बात कही है.

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 1 बच्चे समेत 4 घायल
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 1 बच्चे समेत 4 घायल

By

Published : Mar 21, 2021, 9:11 PM IST

चित्रकूट:जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के निहीं गांव में गेहूं काट रहे किसान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घायलों में एक बच्चे समेत कुल 4 किसान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने दैवीय आपदा के तहत आर्थिक मदद दिलाने की बात कही.

तेज आवाज के साथ गिरी बिजली

दरअसल, निहीं गांव के कुछ किसान अपने गेहूं का खेत काट रहे थे. तभी अचानक हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि होने लगी. बारिश से बचने के लिए किसानों ने एक पेड़ का सहारा ले लिया. कुछ देर बाद तेज आवाज के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में चारों किसान आ गए. बिजली की चपेट में आये लोगों ने जैसे-तैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जिसमें दो महिला सम्पत, रूपा और एक पुरुष राजमन शामिल हैं.


घायलों की हालत स्थिर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर के डॉक्टर प्रदीप सिंह ने घायलों की हालत स्थिर बताई है, फिलहाल सभी का इलाज जारी है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार राजेश यादव ने बताया कि कुल चार लोग आकाशीय बिजली से घायल हैं. जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. उन्होंने कहा कि दैवीय आपदा के तहत आर्थिक मदद दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details