चित्रकूट: पुलिस ने बीते 24 दिसंबर को बीयर के सेल्समैन से काली घाटी में लूट करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का खुलासा कर दिया है. आरोपियों के पास से 3 अवैध तमंचा, 6 कारतूस और लूट की नगदी, मोबाइल व मोटरसाइकिल बरामद की है.
दरअसल, मानिकपुर थाना क्षेत्र के काली घाटी में बीते 24 दिसंबर की रात को शराब दुकान के सेल्समैन हनुमान प्रसाद निवासी बेलरी से लूट की गई थी. इसमें बिक्री के 28 हजार रुपये और मोबाइल लुटेरें छीनकर फरार हो गए थे. जहां पीड़ित ने किसी तरह अपनी जान बचाते हुए मानिकपुर थाने में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाया था.