उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: मलबे में दबने से एक ही परिवार की 3 बच्चियों की मौत - चित्रकूट में मलबे में दबने से 3 बच्चियों की मौत

यूपी के चित्रकूट जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां मिट्टी की दीवार ढहने से एक परिवार की 3 बच्चियों की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई.

मलबा.
मलबा.

By

Published : Aug 29, 2020, 9:29 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 10:09 PM IST

चित्रकूट:जनपद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कच्ची दीवार ढहने से एक परिवार की 3 बच्चियों की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई. पूरा मामला चित्रकूट रैपुरा थाना क्षेत्र का है. चित्रकूट में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए काल बनती जा रही है. रैपुरा थाना क्षेत्र के कपुरी गांव में कच्ची दीवार ढहने से तीन सगी बहनों की मौत हो गई.

जानकारी देते परिजन.

दरअसल, 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश से दीवार में सीलन आई थी. इसकी वजह से कच्ची दीवार अचानक भरभराकर गिर गई, जिसमें दबने से एक ही परिवार की 3 सगी बहनें रीतू, शिव और पूजा की मौत हो गई. बच्चियों की चीख पुकार से जमा हुए ग्रामीण ने मलबा हटाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

चित्रकूट में 3 दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बारिश से इतना बड़ा हादसा हो जाएगा, किसी ने सोचा नहीं था. बच्चियों की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि बच्चियां दुकान से सामान लेकर वापर लौट रही थी, तभी अचानक दीवार ढहने से बच्चियां मलबे में दब गई और उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-चित्रकूट: टिकरी जंगल में पुलिस मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

Last Updated : Aug 29, 2020, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details